• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Hinditech - Blogging tips & tricks

  • Home
  • Seo
  • Blogging
  • WordPress
Home » On page seo kya hota hai esse blog optimize kaise kare

On page seo kya hota hai esse blog optimize kaise kare

18/10/2020 by admin

On page seo kya hota hai

यदि आप blogger तो आपको पता ही होगा कि on page seo kya hota hai फिर भी आपको नही पता ! तो आप इस पोस्ट को पढ़कर जानकारी हासिल कर सकते है ! क्योंकि हम आज बात करने वाले है ऑन पेज एसईओ क्या है ! what is on page seo in hindi।क्या अपने ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट लिखकर पब्लिश करने के बाद भी ट्रैफिक न के बराबर है! या आपके ब्लॉग पोस्ट google search engine के search result में शो नही कर पा रहे है! तो इसका मतलब है ! कि आपके ब्लॉग का on page seo सही तरीके से नही किया गया है! यानी आपके ब्लॉग post को सही तरीके से search engine optimize करना होगा।

आज हम जानेंगे-

  • On page seo क्या है? What is on page seo in hindi
  • Blog post optimize कैसे करे on page seo kaise kare in hindi
  • 1. Keywords research
  • 2. Alt Tag
  • 3. Title
  • 4. Meta Discription
  • 5. Blog post interlinking
  • 6. Responsive design
  • On page vs off page seo में अंतर क्या है?

On page seo क्या है? What is on page seo in hindi

On page seo एक ऐसी तकनीक है ! जिससे ब्लॉग के सभी पोस्ट को search engine में rank करने के लिए optimize किया जाता हैं! जिससे हम अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने में सक्षम हो सके।

यदि हम आसान भाषा मे कहे तो वो सारे तरीके जिसके वजह से अपने ब्लॉग को सर्च इंजिन के सर्च रिजल्ट के पहले पेज के पहने नंबर आने के लिए उसे हम search engine optimization कहते है।

पोस्ट लिखते समय हम जिस टेक्निक को फ्लो करते है ! उसे ऑन पेज एसईओ कहते है! और यदि हम इसमे मास्टर बन गए तो अपने हर ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर आसानी से रैंक करा सकते है।

search engine निरंतर update होता रहता है! जो कि छोटे छोटे update होते है! लेकिन साल में एक या दो बार search इंजिन में बड़े अपडेट होते है ! जिसे कोर update कहा जाता है! और यदि आपका ब्लॉग पोस्ट सही तरीके से optimize है तो आपके ब्लॉग को कोई भी अपडेट नुकशान नही पहुंचा सकता है।

अपने ऊपर में जाना ऑन पेज एसईओ क्या है के बारे में पर अब हम जानेगे Blog post optimize कैसे करे यानी blog post का ऑन पेज एसईओ kaise kare in hindi

What is seo in hindi me एसईओ क्या है?

Blog post optimize कैसे करे on page seo kaise kare in hindi

ऑन पेज एसईओ पोस्ट को लिखते समय और पोस्ट को पब्लिश करने से पहले किया जाता है! तो आइये हम जानते है ऑन पेज एसईओ के सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर को जो किसी भी ब्लॉग वेबसाइट के लिए अहम है।

1. Keywords research

किसी भी साइट को सर्च इंजन में रैंक कराने में अच्छे keywords की अहम भूमिका होती है! इसलिए ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले प्रॉपर keywords research कर लेना चाहिए ! क्योकि post लिखते समय हमें सही जगह पर कीवर्ड्स पुट करना जरूरी होता है ! जैसे title, meta discription, slug, पैराग्राफ में अपने मेन कीवर्ड्स को डालना ! यदि आप पोस्ट लिखते समय सही जगह लिखते है ! तो आपके ब्लॉग पोस्ट जल्द ही सर्च इंजन में रैंक कर सकता है।

2. Alt Tag

विजिटर को आकर्षित करने के लिए हम अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेजेस को जोड़ते है! इसलिए जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेजेस जोड़े तो उस इमेजेस के alt tag में अपने मेन keywords को जरूर डाले ! क्योंकि यदि आपके ब्लॉग पोस्ट के इमेजेस सर्च इंजिन में रैंक करती है तो उससे साथ आपके पोस्ट को और पूरे ब्लॉग का फायदा होता है।

3. Title

पोस्ट टाइटल से ही हमे पता चल जाता है कि पोस्ट किस बारे में है! आप अपने ब्लॉग के टाइटल को इंप्रेसिव बनाये और उसमें अपने में कीवर्ड्स को सही तरीके से लिखे ! आप अपने पोस्ट टाइटल को ज्यादा शार्ट न रखे क्योंकि ज्यादा शार्ट टाइटल seo के हिसाब से बेहतर नहीं होता है! टाइटल कभी भी 60 कैरेक्टर के अंदर ही लिखना चाहिए।

4. Meta Discription

आप अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट में अलग अलग मेटा डिस्क्रिप्शन जरूर लिखे ! और अपने मेन keywords को भी मेटा डिस्क्रिप्शन में ऐड करे! क्योंकि search engine आपके meta डिस्क्रिप्शन, टाइटल , और स्लग को ही रीड करके सर्च रिजल्ट शो करता है! यानी जब कोई सर्च इंजिन में कोई भी keyword s टाइप करके सर्च करता है तो search spaider आपके पूरे ब्लॉग पोस्ट को न पढ़ के टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और स्लग को ही पढ़ कर रिजल्ट शो करता है ! मेटा डिस्क्रिप्शन 160 characters के अंदर ही लिखना चाहिए।

5. Blog post interlinking

यह एक best और कारगर तरीका है अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजिन में रैंक करने का ! यदि आपका कोई भी एक पोस्ट search engine में रैंक कर रहा है तो आप उस पोस्ट में अपने दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड कर दे ! इससे आपके दूसरे पोस्ट पर भी विजिटर आने लगते है ! और वह पोस्ट भी धीरे धीरे सर्च इंजिन में रैंक करने लगता है तथा उसी कारण आपके ब्लॉग का domain athority और page athority inprove होती है।

6. Responsive design

अभी पूरे विश्व मे मोबाइल यूजर की बृद्धि बहुत ही तेजी के साथ हो रही हूं! इसलिए आप अपने ब्लॉग का Responsive design रखे ताकि आपके ब्लॉग किसी भी डिवाइस में सही से डिस्प्ले हो सके ! यदि आप अपने ब्लॉग का Responsive design नही रखते है तो आपका blog किसी भी डिवाइस में सही से डिस्प्ले होगा और किसी मे नही।

On page vs off page seo में अंतर क्या है?

वो सारे कार्य जिससे हम ब्लॉग पोस्ट लिखते समय सर्च इंजिन में पोस्ट को रैंक करने के लिए अपनाते है उसे हम ऑन पेज एसईओ कहते है और वो कार्य जो ब्लॉग पोस्ट को publish करने के बाद search engine में रैंक करने के लिए करते है उसे हम off page seo कहते है।

ऑफ पेज एसईओ startegy क्या है?

आप किसी भी seo experts से पूछेंगे की पास्ट को रैंक करने की लिए किस seo टेक्निक की जरूरत होती है! तो उसका जबाब होगा on page और off page seoकी क्योंकि बिना इसके use के आप कितना भी क्वालिटी कॉन्टेंट लिख ले but उसे search इंजिन में रैंक नही करा पाएंगे। इसलिए आप अपने ब्लॉग को और उसके post को सही तरीके से optimize करे।

मैं आशा करता हु की आप on page seo optimization in hindi के बारे में पूरी तरह समझ चुके होंगे! अगर फिर भी आपको कही परेशानी आ रही है तो आप हमसे बोल सकते में आपकी परेशानी को हल करने में आपकी मदत जरूर करुगा।

आज का टॉपिक On page seo kya hota hai esse blog optimize kaise kare आपको अच्छा लगे तो आप इसे facebook, tweeter पर share जरूर करे ! और facebook page like कर दे।

Filed Under: Seo

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Primary Sidebar

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Copyright © 2021 hinditech

Go to mobile version