• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Hinditech - Blogging tips & tricks

Free post make money online blogging seo android apps ki puri jankari in hindi me hinditech par

  • Home
  • Seo
  • Blogging
  • WordPress
Home » mobile phone se paise kaise kamaye

mobile phone se paise kaise kamaye

19/10/2020 by admin

Mobile phone SE paise kaise kamaye

क्या आप भी google पर mobile phone se paise कमाने के तरीके तलाश कर रहे है ! यदि हाँ तो आप इस लेख को पूरा पढ़ ले ! क्योकि यह लेख आपको mobile bhone se paise kase kamaye के बारे मे समझने के लिए कुछ हद तक आपकी मदद कर सकता है।

आप लोग में से बहुत से लोगो को यकीन न हो कि online mobile se भी paise कमाया जा सकता है ! पर यह 100 प्रतिसत सत्य है ! आपको बहुत से लोग ऐसे मिल जायेंगे जो मोबाइल से बहुत अच्छे पैसे कमाते है।

आप दो तरीके से मोबाइल फ़ोन से पैसे कमा सकते है ! पहला आप android apps इनस्टॉल करके जल्द ही कुछ पैसे कमा सकते है ! और दूसरा बिना एंड्राइड ऍप्स install किये बिना ही Internet पर ऑनलाइन काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है ! पर इसके लिए आपको काफी मेहनत और धैर्य के साथ काम करना होगा।

यदि आप चाहे तो मोबाइल फ़ोन में android apps install करके पैसे कमा सकते है! पर आज हम बात करेंगे लांग टर्म काम करके mobile se paise kaise kamaye के बारे में।

तो आइए अब देर न करते हुए हम और आप जानते है ! मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कामये।

आज हम जानेंगे-

  • Online काम करके mobile phone se paise kaise kamaye.
  • 1. Blogging से पैसे कैसे कामये।
  • 2. Youtube se paise kaise kamaye
  • 3. Facebook se paise kaise kamaye.
  • 4. Quora se पैसे kaise kamaye.

Online काम करके mobile phone se paise kaise kamaye.

मैंने आपको पहले ही क्लियर कर दिया हु की आपको online paise कमाने के लिए ! आपको कड़ी मेहनत , धैर्य , और लम्बे समय तक काम करना होगा ! तब ही आप अच्छे पैसे कमा पायँगे ! यदि फिर भी आप जल्द पैसे कमाना चाहते है! तो आप यहाँ पर नही कमा पाएंगे।

  1. Blogging
  2. Youtube
  3. Facebook
  4. Quora

Blogger par free blog website kaise banaye

1. Blogging से पैसे कैसे कामये।

Blogging का मतलब यह है! कि आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर आपको जिस किसी भी विषय का ज्ञान हो उस विषय पर artical लिखकर पब्लिश करना।

जब आप अपने ब्लॉग पार 30 से 40 article publish कर दे तो फिर आप google एडसेंस के लिए apply कर दीजिए! Google Adsense approval मिलने के बाद एडसेंस लिंक को अपने ब्लॉग और पोस्ट से कनेक्ट कर online mobile phone SE paise कमा सकते है।

blogging se paise kaise kamaye

आपके ब्लॉग के ट्रैफिक के अनुसार ही आपकी इनकम होगी! यदि आपका ब्लॉग काफी पॉपुलर के साथ high traffic है तो आप लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है! या आपकी अभी छोटी ब्लॉग है या अपने अभी अभी ब्लॉग बनाई है! तो आपके अपने ब्लॉग के ट्रैफिक यानी विजिटर के अनुसार ही पैसे कमा पाएंगे।

ब्लॉग से google adsense के द्वारा आपके कामये हुए पैसे जब 100 डॉलर हो जाने के बाद आप डायरेक्ट अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे ! यदि आपके द्वारा कामये हुए पैसे 100 डॉलर से कम होते है तो आप ऐसे अगले महीने पूरे कर के ले सकते है।

2. Youtube se paise kaise kamaye

youtube भी एक बेस्ट प्लेटफार्म है online Internet से पैसे कमाने का ! आपको youtube से पैसे कमाने के लिये एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा! Youtube Chanel बनाने के बाद आपको जिस भी किसी विषय का ज्ञान उस विषय का जानकारी के रूप में video बनाकर upload करे या फिर आप dance, comedy की भी video upload करके पैसे कमा सकते है।

Best way online paise kaise kamaye

पर youtube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को monetize करना होगा! उसके बाद ही आप youtube से पैसे कमा पाएंगे और चैनल monetize करने के लिए 12 महीने के अंदर 1 हजार subscribe r और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिये तब जाके आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकेंगे।

3. Facebook se paise kaise kamaye.

Facebook एक सोशल मीडिया साइट है ! जिससे आप पैसे भी कमा सकते है ! बस आपका एक फेसबुक पेज होना चाहिए ! और facebook page पर ज्यादा लाइक भी होना बहुत ही जरूरी होता है।

यदि आपका एक facebook page है और उस पर अच्छी खासी लाइक भी है तो आप उस पर एड्स लगाकर अच्छे पैसे बड़ी ही आसानी के साथ कमा सकते है।

4. Quora se पैसे kaise kamaye.

Quora एक प्रश्न और उत्तर प्रदान करने वाली साइट है! लोग यहाँ अपने सवालो के जबाब के लिए आते है! यहाँ आप कोई भी सवाल करके उसका जबाब पा सकते है! आप किसी भी सवाल का जबाब दे भी सकते है! आपको Quora में जबाब देने के पैसे नही मिलते पर आपको सवाल करने के पैसे मिलते है! इसलिए आपको Quora पर जाकर एक एकाउंट बनाना होगा।

Account बनाने के बाद आपको Quora पर कुछ दिन तक active रहकर सवाल करना होगा और लोगो के सवाल का जबाब भी देना होगा।

यदि आप ऐसा करते है तो आप quora के नजर में आ जाते है तब जाके Quora Partner Program से आपको एक invited link भेजा जाता है ।

जैसे ही आप Quora Partner Program में शामिल हो जाते है! उसी दिन से आपके द्वारा किये गए सावल के पैसे आपके account में जमा होने लगते हैं।

जब आपके एकाउंट में 10 डॉलर पूरे हो जाते है तो उसके अगले महीने आप paypal के द्वारा आपके बैंक एकाउंट में भेज दिए जाते है।

मैं आशा करता हूँ कि आप mobile se paise kaise kamaye के बारे में आप पूरी तरह समझ चुके होंगे ! यदि फिर भी आपको कही पर परेशानी आती है तो आप हमसे पूछ सकते हैं।

आज का लेख mobile phone SE paise kaise kamaye आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं। और facebook, tweeter पर share जरूर करे।

Filed Under: Online money

Primary Sidebar

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Categories

Copyright © 2021 hinditech

Go to mobile version