• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Hinditech - Blogging tips & tricks

  • Home
  • Seo
  • Blogging
  • WordPress
Home » godaddy nameservers (dns ) कैसे बदलते है।

godaddy nameservers (dns ) कैसे बदलते है।

07/09/2020 by admin

Godaddy name server change in hindi

godaddy nameservers (dns ) को कैसे बदलते है ! यानी domain name server कैसे change करते है । अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान है तो इस पोस्ट को पढ़ ले।

जब भी हम एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है ! तो हमें दो चीजों की जरूरत होती है ! hosting और domain name की यदि हमाने होस्टिंग और डोमेन नेम दोनो अलग अलग कंपनी से खरीदते है! तो हमे उनको आपस मे जोड़ना पड़ता है ! पर इस बारे बहुत से new ब्लॉगर को पता नही होता है ! कि domain name server change कैसे करते है। उन्हें बहुत परेशानी होती है ! इसलिए आज मैं dns ( domain name server ) changes करने के बारे में जानकारी स्टेप by स्टेप देंने वाला हूँ।

आज हम जानेंगे-

  • godaddy nameservers (domain name server ) change कैसे करते है।
    • domain name क्या है? In hindi
      • डोमेन नाम काम कैसे करता है।
  • godaddy पर domain nameservers कैसे chenge करते है। in hindi

godaddy nameservers (domain name server ) change कैसे करते है।

मान लीजिए आपनेअपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग bluehost से खरीद और और domain name godaddy से तो उस समय आपके डोमेन नेम के dns ( domain name server ) default होते है। यानी वो nameserver godaddy के ही सेट होते है। अब यदि आपका डोमेन नेम और होस्टिंग को कनेक्ट करना है तो अपना होस्टिंग कंपनी के नेम सर्वर godaddy dns में replace करना होगा

WordPress blog kaise banaye

यदि इसे आप आसान शब्दों में समझे तो domain name में पहले से default dns होंगे आपको उन्हें remove करके अपनी hosting compny के name server को add करना होगा। अगर आपका domain name और hosting एक ही कंपनी का है तो ऐसा करने की आवश्यकता नही हैं।

domain name क्या है? In hindi

Domain name किसी website का वह नाम होता है जिसे आप और हम identify कर सकते हैं ! किसी भी वेबसाइट की बात करें तो सभी background में किसी ip address ( Internet protocol address ) से जुड़े हुए होते है ! ip address एक numerical address होता है। जो browser को बताता है कि internet पर वो website कहा मौजूद है।

आसान भाषा मे कहु तो डोमेन नेम वह नाम होता है जिसे हम आसानी से याद रख सकते है।

डोमेन नाम काम कैसे करता है।

जब हम browser में किसी वेबसाइट का url type करके enter करते है! तो browser उस url को ip address ( internet protocol address ) में बदल देता है ! और वो वेबसाइट को देख पाते है। क्योंकि सभी वेबसाइट sarver store किये हुए होते हैं! और डोमेन नेम उस ip को point किया हुआ होता है।

एसईओ क्या है ? और क्यो करते है

godaddy पर domain nameservers कैसे chenge करते है। in hindi

अपने godaddy से domain name खरीदे है और hosting कही और से तो आप नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आप अपने godaddy account को log in कीजिए।

  • आप अपने profile name पर click कीजिए
  • my product के ऑप्शन पर click कीजिये।
name server change in hindi

अब आपके सामने एक new page open होगा। जिसमें आपके सारे domain name नजर आएगी ! जो आपने godaddy से खरीदा है।

2. अब आप जिस domain नाम के server name बदलना चाहते है तो उस डोमेन नेम के सामने दिए गए DNS बटन को click कीजिये

Godaddy name server change in hindi me

3. इसके बाद आपके सामने एक new पेज open हो जाएगा। इसमें आपको change के ऊपर क्लिक कर देंना है।

Godaddy name server change in hindi

4. Choose your new nameserver type में custom सलेक्ट कर दीजिए।

  • nameserver में आपको जो hosting खरीदते समय conpny ने दिया उसे कॉपी करके यहाँ पेस्ट कर दे।
  • इसके बाद seve के ऊपर क्लिक करके पूरी dns setting को save कर दीजिए।
Godaddy name server

आप इस तरह से godaddy nameservers को chenge कर सकते है। dns को update होने में लगभग 12 से 36 घंटे तक का समय लग सकता है।

दोस्तो आज का टॉपिक godaddy nameservers (dns ) को कैसे बदलते ( change ) है ! आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा जरूर शेयर करे।

Filed Under: Blogging

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Primary Sidebar

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Copyright © 2021 hinditech

Go to mobile version