• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Hinditech - Blogging tips & tricks

  • Home
  • Seo
  • Blogging
  • WordPress
Home » blogging se paise kaise kamaye in hindi

blogging se paise kaise kamaye in hindi

11/10/2020 by admin

यदि आप भी google search में Online blogging se पैसे कैसे कमाए ( how to make money online for blogging in hindi ) के बारे में search करते है! तो यह पोस्ट पूरा पढ़ ले ! क्योकि आज हम जानेगे online blogging se paise kaise kamaye के बारे में।

दोस्तो Internet पर हजारों तरीके online paise kamane के लिए लिए मौजूद है ! और आप किसी भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं ! पर उन सारे तरीको में सबसे बेस्ट है blogging ! जिसके जरिए आप अच्छी खासी इनकम घर बैठे कर सकते है! बस इसमे आपको कड़ी मेहनत और धैर्य रखना होगा ! क्योंकि blogging एक ऐसा प्लाटफॉर्म है जिसमे कोई रातो रात अमीर नही बन जाता इसमे थोड़ा टाइम लगता है और दिन रात कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है।

यदि मैं आपसे ये बोलू की आप ब्लॉगिंग से जल्द ही लाखो रुपये कमा सकते है ! तो आपको सुनने में तो बहुत अच्छा लगेगा पर आप blogging शुरू करेंगे तो आप निराश हो जायेगे ! इसलिए आप सही और पूरी जानकारी करने के बाद ही ब्लॉगिंग या फिर कोई भी और काम शुरू करे।

आज हम जानेंगे-

  • blogging kya hai? [ what is blogging in hindi ]
  • Free blog बनाकर paise kaise kamaye (how to create a blog for free in hindi)
  • Free blog बनाकर paise kaise kamaye
  • विज्ञापन Adsense se paise kaise kamaye
  • Ebook sell से पैसे कैसे कमाए।
  • Affiliate marketing se paise kaise kamaye.
  • sponser post se paise kaise kamaye.
  • blog website bech kar paise kaise kamate hai.
  • Paid रिव्यू लिखकर पैसे कैसे कामये।

blogging kya hai? [ what is blogging in hindi ]

जब आप अपने blog को डिजाइन करते है उसका seo करते है ! हर रोज पोस्ट लिखकर पब्लिश करते है और बैकलिंक बनाते है। तो ब्लॉगिंग कर रहे है! इसे आसान भाषा मे समझे तो हर वो कार्य जो आप अपने blog पर करते है। उसे ही ब्लॉगिंग कहते है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास ब्लॉग होना जरूरी होता है।

आइये जानते है यदि आपके पास blog नही है तो आप एक free में blog बनाकर paise kaise kamaye।

Free blog बनाकर paise kaise kamaye (how to create a blog for free in hindi)

Internet पर free blog create करने के लिए बहुत से प्लेफॉर्म उपलब्ध है ! पर यदि आप उनमे से भी best प्लेटफार्म चुनना चाहते है तो आप blogger या wordpress को चुन सकते है। क्योंकि यही दो प्लेटफार्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

kaise banaye
online blog se paise kaise kamaye.

Blogger – ब्लॉगर google का एक service है! जो free blog बनाने की सुविधा प्रोवाइड करती है ! ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए google id और password होना अनिवार्य है ! ब्लॉगर पर बनाने के लिए ! Blogger par free blog website kaise banaye in hindi को पूरा पढ़े।

free wordpress blog kaise banaye
WordPress se paise kamaye.

WordPress – wordpress का दो वर्जन है पहला wordpress . Com और wordpress .org पर आपको free में ब्लॉग बनाने के लिए wordpress . Com पर जाके sign up करके blog create कर सकते है! ज्यादा जानकारी के लिए WordPress Free website blog kaise banaye in hindi को पढ़ ले।

अभी अपने blogging क्या है के बारे जानकारी प्राप्त की और अब हम बात करेंगे blog se paise kaise kamaye के बारे में।

Free blog बनाकर paise kaise kamaye

विज्ञापन Adsense se paise kaise kamaye

Google Adsense एक google की online advertisement service है ! जिससे हम अपने ब्लॉग से जोड़कर online कमाई कर सकते है पर इसके लिए हमे adsense approval लेना होता है! यदि आपको adsense approval मिल जाता है तो आप उसे अपने ब्लॉग पर जोड़कर पैसे earn कर सकते है।

इसमे आपके साइट के पॉपुलेरिटी के अनुसार ही पैसे मिलते है! यदि आपकी साइट बहूत बड़ी है और पॉपुलर होने के साथ ब्लॉग पर treffic भी बहुत ज्यादा है ! तो आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे या आपकी साइट छोटी है और ट्रैफिक काम है तो आप कम पैसे कमा पाएंगे।

Ebook sell से पैसे कैसे कमाए।

यदि आप ज्यादा समय से ब्लॉगिंग कर रहे है तो जाहिर सी बात है ! कि आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड काफी जानकारी और अनुभव होगी ! आप इन्ही जकरियो से रिलेटेड एक ebook बनाकर सेल कर पैसे कमा सकते है! यदि आप चाहे तो अपने बनाये हुए ebook को अपने blog या amazon के जरिये भी सेल्ल कर सकते कर ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Best way online paise kaise kamaye

Affiliate marketing se paise kaise kamaye.

Blogging के fild में सबसे ज्यादा पॉपुलर है! Affiliate marketing क्योकि Affiliate marketing में सबसे ज्यादा कमाई होती है ! अपने ब्लॉग पर Affiliate link add करने के लिए आपको amazon, flipkart, hostgator, और bluehost इत्यादि जैसे जाकर sign up करने के बाद Affiliate code को अपने ब्लॉग पर लगाना होता है ! और जब कोई यूजर उस affiliate लिंक पर क्लिक करके कोई सामान buy कारता हैं तो उसमें से कुछ प्रतिसत आपको commision के तौर पर मिलता है।

sponser post se paise kaise kamaye.

बहुत सी कंपनीया अपने prodect को बेचने के लिये प्रचार के तौर पर sponser पोस्ट लिखने के लिये बोलती है ! आप एक स्पॉन्सर पोस्ट लिखने के लिए 100 डॉलर तक चार्ज कर सकते है।

पर यह तभी मुमकिन होता है जब आपके ब्लॉग पर लाखों की संख्या में visitor आते हो ! यदि आपके ब्लॉग पर विज़िटर काम है तो फिर भी आपको sponser post मिलेंगे पर बहुत ही काम।

blog website bech kar paise kaise kamate hai.

यदि आप एक blogging एक्सपर्ट बन जाते है ! तो आप बहुत ही जल्द ही ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है! और दो चार keywords पर उस ब्लॉग को rank भी आसानी से करा सकते है।

फिर आप उसे सेल करके अच्छे पैसे हैं! पर यदि आप उस ब्लॉग पर adsense approve कर देते है! तो उसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है! वह ब्लॉग भी जल्द ही सेल हो जाता है।

Paid रिव्यू लिखकर पैसे कैसे कामये।

यह sponser post की तरह ही होता है ! इसमे आपको पैसे लेकर अपने पोस्ट के स्थान पर किसी भी चीज का रिव्यू लिखना होता है! और उसे पब्लिश करना भी।

आप जब भी कोई paid रिव्यू लिखें तो अपने ब्लॉग से releted topic पर ही लिखे। ताकि आपके यूजर को भी पढ़ने में अच्छा लगे।

अभी अपने ऊपर में जाना blogging se paise kaise kamaye के बारे में यदि यह पोस्ट आपको पसंद आये तो फेसबुक ट्वीटर पर share जरूर करे।

और यदि आपका कोई पश्न हो तो आप comments करके पूछ सकते है।

Filed Under: Blogging

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Primary Sidebar

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Copyright © 2021 hinditech

Go to mobile version